IRN.24
सूरजपुर/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिला स्तरीय पुस्तक मेला का आयोजन तक्षशीला मेधा ग्रंथलाय सूरजपुर में जिले के सभी विकासखण्ड से चयनित विद्यालय के बच्चों के द्वारा किया गया है। पुस्तक मेला में सेजेस नवापारा, सेजेस बतरा,सेजेस भुवनेश्वरपुर, सेजेस ओड़गी, सेजेस प्रतापपुर के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों ने विभिन्न थीम को लेकर जैसे (गणित का जादू, पुस्तक हमारे मित्र, पुस्तक तब और अब इत्यादि )बुक स्टॉल लगाया गया।जिला स्तरीय पुस्तक मेला का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल के द्वारा किया गया। पुस्तक मेला कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा सूरजपुर श्री शशि सिंह, सहायक संचालक श्री रविन्द्र सिंहदेव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री भानु प्रताप चन्द्राकर, बी.आर.सी. श्री मनोज मंडल एवं प्रभारी प्राचार्य श्री मनोज झा सेजेस नवापारा सूरजपुर की उपस्थिति थे। उद्बोधन भाषण में जिला शिक्षा अधिकारी ने पुस्तक के महत्व के बारे में प्रकाश डाला।