– प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए मशीनों का किया जाएगा उपयोग, वार्डवार तथा सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा प्रदर्शन
– सूरजपुर के लिए 04, विश्रामपुर के लिए 03, जरही के लिए 03, भटगांव के लिए 03 तथा प्रतापपुर के लिए 03 ईवीएम मशीन का हुआ आबंटन
सूरजपुर/IRN.24 ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच किये जाने के उपरांत, राजनैतिक दलों की उपस्थिति में नगरीय निकाय के सभी आरओ को मतदान हेतु उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम मशीनों का आज आबंटन किया गया। जिसके तहत सूरजपुर के लिए 04, विश्रामपुर के लिए 03, जरही के लिए 03, भटगांव के लिए 03 तथा प्रतापपुर के लिए 03 ईवीएम मशीन का आबंटन किया गया है। इन मशीनों का उपयोग प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने बताया कि चुनाव कार्य के सफल संपादन के लिए जिला कार्यालय सूरजपुर स्थित ईव्हीएम भण्डार गृह (स्थानीय निर्वाचन) से ईवीएम मशीनों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहन के साथ प्राप्त करते हुए, निर्वाचन आयोग के निर्देशो के परिपालन में प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम का कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। जिसके तहत अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण के साथ साथ ईवीएम मशीन का प्रदर्शन मतदाताओं के बीच में किया जाएगा। ताकि मतदाता ईवीएम मशीन से परिचित हो सके। सभी आरओ योजनाबद्ध तरीके से नगरीय निकाय में मतदाताओं के बीच ईवीएम मशीन का वार्डवार तथा सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे। उनके द्वारा सभी मतदाताओं से अपील की गई है कि मतदाता ईवीएम मशीन के प्रदर्शन (डेमो) का हिस्सा बने ताकि वो अपने मताधिकार का सही प्रयोग कर सकें। इसके साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के परिपालन व कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में ईवीएम मशीन के डेमो के लिए सभी आरओ के द्वारा कैलेंडर आधारित योजना बना ली गई है। जिसके तहत आने वाले सोमवार से ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया जाएगा।