दिल्ली और पंजाब के बाद पार्टी की निगाह छत्तीसगढ़ पर है, 2023 के चुनावों की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरगुजा विधानसभा के गांव में सघन ग्राम संपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव घर घर जाकर लोगों से पार्टी के नीतियों और अरविंद केजरीवाल के कामों को बता रहे हैं l
आम आदमी पार्टी यूथ विंग के विधानसभा अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिन्हा जी ने बताया कि पार्टी छत्तीसगढ़ में काम करना शुरू कर दिया है l हम अंबिकापुर विधानसभा के गांव गांव में जायेंगे और ग्राम संपर्क अभियान को सफल बनाएंगे, ग्राम संपर्क अभियान में आम जनता का जबरजस्त समर्थन मिल रहा है और लोगों आम आदमी पार्टी को लेकर उत्साह भी है l
ग्राम संपर्क कार्यक्रम में युवा नेता लव कुमार दुबे, पार्टी के मनोनीत किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमंत सीकदार, शुभांकर सिकदार, विधानसभा उपाध्यक्ष यूथ विंग अशोक ठाकुर, अक्षय श्रीवास्तव, रोहित साव, करन घोष, शंकर वर्मा, रीना सिन्हा, मीना श्रीवास्तव उपस्थित रहे l