Indian Republic News

आबकारी विभाग की कार्यवाही, 24 लीटर झारखंड की विदेशी मदिरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

0

- Advertisement -



एस.एम.पटेल
वाड्रफनगर/ बलरामपुर

जिला बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अलेख राम सिदार की अगुवाई में अवैध मदिरा बिक्री/ धारण/ परिवहन पर नियंत्रण अभियान के तहत जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। ग्राम गश्त दौरान मुखबिर की आकस्मिक सूचना पर सहदेव मरकाम आबकारी उप निरीक्षक  द्वारा तामेश्वर नगर हवाई पट्टी के पास ग्राम तामेश्वर  नगर (आरागाही) निवासी श्यामलाल अगरिया के रिहायसी मकान की विधिवत जांच व तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 135 नग पाव, कुल मात्रा 24.300 बल्क लीटर विदेशी मदिरा झारखंड राज्य का जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा34(1)(क ), 34(2), 36, एवं 59(क) के तहत दंडनीय एवं  अजमानती अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, जेल दाखिल किया गया उक्त कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रामेश्वर राठिया ,आरक्षक विद्या सिंह परमार ,मथुरा पटेल ,महिला नगर सैनिक दीप अर्चना एवं वाहन चालक रामविलास बघेल का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.