Indian Republic News

आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार, ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा

0

- Advertisement -

राजस्थान। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. एसीबी की टीम ने बूंदी में एक आबकारी निरीक्षक (Excise Inspector) को 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया है. एसीबी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार (Vinod Kumar) को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता अपने साझेदार की लाइसेंसी शराब बिक्री की दुकान संभालता है और आरोपी आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार उसे और उसके सेल्समेन को झूठे मामले में नहीं फंसाने के एवज में हर महीने 6 हजार रुपये के अलावा अतिरिक्त 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान करता था.

फरार हुआ आबकारी निरीक्षक का निजी चालक एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर शुक्रवार रात को आरोपी निरीक्षक को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आबकारी निरीक्षक का निजी चालक आरोपी फराजुद्धीन रात में अंधेरे का फायदा उठाकर रिश्वत राशि लेकर फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है. चालक की तलाश जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.