Indian Republic News

अशासकीय व शासकीय विद्यालयों मैं भेदभाव करती सरकार

1

- Advertisement -

मुकेश कुमार / अशासकीय विद्यालय संघ सूरजपुर के सचिव नीरज कुमार सिंह ने शासन- प्रशासन के द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों से संतुष्ट नहीं हैं..सचिव नीरज कुमार सिंह का कहना है सरकार की मानसिकता सिर्फ अशासकीय विद्यालयों को प्रताड़ित करने की है,इनका कहना है कि जब शासकीय विद्यालय अपने विद्यालय परिसर मे मोहल्ला क्लास संचालित कर सकते हैं तो, अशासकीय विद्यालय को क्यू नहीं करने दिया जा रहा है,, अशासकीय विद्यालय के बच्चों को शिक्षा से वंचित क्यों किया जा रहा..उनके भविष्य के साथ क्यूँ खेला जा रहा है.. क्या सिर्फ इस लिए की उन बच्चों के माता पिता ने प्राइवेट स्कूल मे दाखिला करा दिया । इसकी सजा बच्चों को क्यू दी जा रही है.. सचिव नीरज कुमार सिंह का कहना है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर से अशासकीय विद्यालय को मोहला संचालित करने के लिए मांग किया गया परंतु खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा ये बोल कर साफ साफ माना कर दिया गया कि ये अशासकीय विद्यालयों के लिए आदेश नहीं है जबकि लोक शिक्षण संचालणालय द्वारा जारी किये गये आदेश मे शासकीय विद्यालय और अशसकीय विद्यालय शब्द का कही भी उल्लेख नहीं किया गया है.
हमारे न्यूज पेपर के माध्यम से इन्होंने अशासकीय विद्यालय संघ की ओर से जिला प्रशासन एवं राज्य प्रशासन से मांग रखी है की है की अशासकीय विद्यालयों को भी मोहल्ला क्लास संचालित करने की अनुमति मिले क्योंकि जब राज्य एक है जिला एक है, तो प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूल के लिए संचालन संबंधी नियम अलग अलग कैसे हो सकता है.. प्राइवेट स्कूल के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना किया जाए।

1 Comment
  1. Krishna Prasad says

    अपने बच्चों को शासकीय स्कूल में भेजो ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.