Indian Republic News

अवैध प्लाटिंग पर खुली प्रशासन की नींद, 34 भू स्वामियों की भूमि की खरीद बिक्री पर रोक, देखें सूची…

0

- Advertisement -

अम्बिकापुर:अंबिकापुर शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग का व्यापार जमकर पनप रहा है। भू माफियाओं द्वारा कृषि भूमि को टुकड़ों में बांटकर सीमेंट के पोल व चुने से मार्किंग कर बेचा जा रहा है। शहर में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम प्रदीप साहू द्वारा 34 भू स्वामियों के स्वामित्व वाली भूमि की खरीद बिक्री, नामांतरण व डायवर्सन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि निजी भूमि स्वामियों द्वारा कृषि से भिन्न प्रयोजन हेतु भूमि का समतलीकरण करते हुए ईंट, चूने व सीमेंट पोल से टुकड़ों में भूमि चिन्हांकित किया जा रहा है। इन टुकडा भूमि का स्वरूप परिवर्तित कर कालोनियों के निर्माण व विक्रय हेतु अवैध प्लाटिंग संभावित है। इसलिए जांच कार्यवाही पूर्ण होने तक क्रय-विक्रय, डायवर्सन आदि पर रोक लगाया जाता है।

रोक लगाए गए भूमि स्वामियों की सूची...  

भगवानपुर के सुरेश गुप्ता, अम्बिकापुर की जूही मेहता, सुभाष नगर के दिलीप धर, अमन राय, राधेकृष्ण गोयल, शैलेंद्र राय, अनिल कुमार ताम्रकार, अनिल सिंह, चठीरमा के आयुष गोयल, नेहरूनगर के सुमंत सिकदर, दीपक गोस्वामी, सरगवां के राधेश्याम अग्रवाल, बिजेंद्र सिंह, मायापुर के प्रियवर संतोष, देवी राम, भिट्ठीकला के दीपक रूप चंदानी, संजय गुप्ता, क्रान्तिप्रकाशपुर के सूरजमनिया, मोहम्मद इरसाद अंसारी, भरत, संतोष अग्रवाल, फुन्दूरडिहारी के रामकृष्ण गोयल, सुभाष राय, रीता गोयल, अंजना, केशवपुर के भीमसेन, रेनु सिंह, अशोक सिंह, हर्राटिकरा के बारातू, सोनपुरकला के प्रमोद कुमार भगत, कपिल देव, ब्रम्हानंद रेलवानी, असोला के श्रीनाथ एवं रंजना पाठक शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.