मोहिबुल हसन / अब सुरजपुर कप्तान श्रीमती भावना गुप्ता होंगी । सुरजपुर की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमती गुप्ता जिला पंचायत सी. ई.ओ.राहुलदेव गुप्ता की धर्म पत्नी हैं। पं. बंगाल इंटर कैडर डेपुटेशन पर छत्तीसगढ़ आई IPS श्रीमती गुप्ता को सी .जी .कैडर प्राप्त हो चुका है इससे पहले आप प्रदेश मे महिला अपराध को लेकर बनी सेल की नोडल अधिकारी भी रह चुकी हैं।