Indian Republic News

अब ग्रामीण अंचल आत्मानंद विद्यालय बतरा के छात्र भी बन सकेंगे वैज्ञानिक

0

- Advertisement -

महेश कुमार (IRN.24)

सूरजपुर/बतरा/IRN.24… ग्रामीण बाहुल्य सूरजपुर जिले के ग्राम बतरा के छात्रों के लिए अंतरिक्ष का ज्ञान केवल एक जिज्ञासा का विषय रहता है। जिसे छात्र पुस्तको से समझते है, लेकिन अंतरिक्ष ज्ञान और इस क्षेत्र में भविष्य तलाशना महज एक सपना रहता है। ऐसे में जिले के कलेक्टर रोहित व्यास और एक समाजसेवी संस्था के द्वारा जिले के स्कूली छात्रों के लिए अनूठी पहल की गई है।इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कलेक्टर सूरजपुर के आदेशानुसार , जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल के मार्गदर्शन, कार्यक्रम के नोडल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी फूलसाय मरावी तथा प्राचार्य गोवर्धन सिंह के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा में इग्नाइटिंग ड्रीम ऑफ यंग माइंडस फाउंडेशन संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के तहत स्कूल के बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में बताने के साथ ही एस्ट्रोनॉट बनने के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखकर पढ़ाई की जा सकती है, छात्रों को रॉकेट बनाने से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंचाने की प्रक्रिया को बताया। इधर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी अंतरिक्ष में सैटेलाइट और रॉकेट के बारे में समझा और अपनी जिज्ञासा को जागते हुए एस्ट्रोनॉट बनने की इच्छा भी जाहिर की।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में इंजीनियर रत्नेश मिश्रा उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में मिश्रा ने छात्रों से बातचीत की ।अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए उनकी विशेषज्ञता और जुनून ने हमारे छात्रों के दिलों में एक चिंगारी प्रज्वलित की, जिससे उन्हें पृथ्वी के वायुमंडल से परे अनंत संभावनाओं का पता लगाने के लिए प्रेरणा मिली ।उन्होंने छात्रों को उपग्रह के डिजाइन, विधि और प्रक्षेपण के बारे में बताया ।हमारे भारत से प्रक्षेपित होने वाले विभिन्न प्रकार के उपग्रह रॉकेट के बारे में भी जानकारी दी।

विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने कहा कि छात्रों में उत्साह बढ़ाने और उन्हें अंतरिक्ष का वैज्ञानिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। एक प्राचार्य होने के नाते मेरा सपना है कि हमारे छात्र अंतरिक्ष और संबंधित क्षेत्र की भी खोज करें और हमारे स्कूल का नाम रोशन करें, अगर हौसला बुलंद हो तो ऐसी उड़ान आसानी से भरी जा सकती है।कार्यक्रम में बच्चों ने तार्किक सवालों से अपने अंदर के रचनात्मक वैचारिकी को दर्शाया। तथा सैटेलाइट ,रॉकेट, डेमो मॉडल ,चंद्रयान मिशन से संबंधित प्रश्न पूछे। उपयुक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज सेवी संस्था के टेक्नीशियन कर्मचारी सहित विद्यालय के प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह समेत समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.