Indian Republic News

अनुदान की राशि से स्कूल का होगा कायाकल्प : संसदीय सचिव

0

- Advertisement -


सूरजपुर (महेश कुमार ठाकुरIRN.24)-
सरकारी विद्यालय का नाम आते ही हमारे मन मस्तिष्क में एक ही छवि बन जाती थी कि इन स्कूलों में किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन वर्तमान में स्थितियां बदल गई है।अब छत्तीसगढ़ में सैकड़ो ऐसे स्कूल है जो निजी विद्यालय को मात देते हैं, कई स्कूल ऐसे हैं जिनमें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है. छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति कृतज्ञ है तथा उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना गई है।जिसमे गांव के गरीब परिवार के बच्चे उसका लाभ ले रहें है। विद्यालय के कायाकल्प हेतु समय-समय पर राशि उपलब्ध कराई जा रही है उक्त वक्तव्य संसदीय सचिव एवं भटगाँव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने कहीं । इसी क्रम में उन्होंने भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बतरा में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बेहतर संचालन हेतु एवं सांस्कृतिक गतिविधि हेतु ₹50000 अनुदान राशि का चेक शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्री गया प्रसाद राजवाड़े, प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह, श्री उत्तम प्रसाद राजवाड़े एवं श्री रामकरण राजवाड़े की उपस्थिति में प्रदान किया . इसी तारतम्य में टॉपर छात्रों के प्रोत्साहन हेतु ग्राम बतरा के सरपंच द्वारा ₹12000, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष द्वारा ₹10000 एवं सदस्य श्री संदीप जायसवाल जायसवाल द्वारा 1100 रुपए नगद अनुदान राशि प्रदान किया गया. प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह ने सभी आदरणीयों को सहृदय धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस अनुदान राशि का उपयोग विद्यालय के बेहतर संचालन, सांस्कृतिक गतिविधि एवं उचित कायाकल्प हेतु किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.