Indian Republic News

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी छः आरोपी हुए गिरफ्तार

0

- Advertisement -



एस.एम .पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत मृतक नंदू यादव का गला घोट कर हत्या करने की शिकायत उसकी पत्नी ललती यादव के द्वारा की गई जो प्रथम दृष्टया हत्या होना प्रतीत हो रहा था जिसको चांद थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की के द्वारा गंभीरतापूर्वक लेते हुए हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को सूचित करते हुए प्राप्त मार्गदर्शन के अनुरूप अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध विवेचना प्रारंभ की विवेचना के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच पड़ताल आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि मृतक नंदलाल उर्फ नंदू यादव शाम करीब 06.00 बजे घर से बिहारी के साथ ईश्वर दास के यहां पैसा देने जाना कहकर निकला था जिसका अगले दिन कि जामुन डाड़ के मझना के खेत शव में मिला, जिसके दोनो पैर बंधे ये एवं गला घोटने का गले में निशान था जो प्रथम दृश्या हत्या होने की आशंका होने से प्रार्थिया के रिर्पोट पर धारा- 302,201 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध विवेचना शुरू की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राम कृष्ण साहू के दिशा निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक, जितेन्द्र खूटे, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईम), बलरामपुर, डी. के. सिंह उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स को सूचना दिया गया। जिनके दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन से आरोपीगण 1.जेवन्त किस्पोट्टा पिता बिफा किस्पोट्टा, उम्र 35 वर्ष, जाति उरांव 2. जीवन प्रकाश किस्पोट्टा पिता सदरक किस्पोट्टा, उम्र 52 वर्ष 3. जयन्त किस्पोट्टा पिता बिफा किस्पोट्टा उम्र 30 वर्ष 4. चान्दमनी लकड़ा पत्नी जीवन प्रकाश किस्पोट्य जाति उराव उम्र 45 वर्ष 05. प्रमिला किस्पोटा पत्नी जेवन्त किस्पोटा उम्र 32 वर्ष जाति उरांव 06. अनुरंजन किस्पोट्टा पिता जीवन प्रकाश किस्पोटा जाति उरांव उम्र 20 वर्ष सभी साकिनान शाहपुर (चुरूण्डा पारा ) थाना चांदो जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) के द्वारा अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से मामले मे 450,34 भादवि जोड़ी जाकर विवेचना किया गया विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त रस्सी एवं लकड़ी (धान ढोने वाली) को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलिमा तिर्की, सउनि टिकेश्वर यादव एवं थाना चॉन्दो पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.