IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्रत आवाज़)
स्वयं और समाज के लिए योग वरदान से कम नहीं
करें योग रहे निरोग
सूरजपुर/हार्राटिकरा 21 जून 2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आज ग्राम पंचायत हर्राटिकरा के अमृत सरोवर में योग प्रशिक्षित बालिकाओं के द्वारा योग कराया गया, इन बालिकाओं के द्वारा योग का हमारें दैनिक जीवन में कितना महत्व है उसके बारे में भी लोगों को बताया गया,जिससे ग्रामीण जन बहुत ही प्रभावित हुए और इन बच्चों की सराहना भी किए।बता दे कि यहां पर मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य भी चल रहा है जहां गांव के श्रमिक अपना श्रम कार्य करते हैं। यहां आज विश्व योग के उपलक्ष्य पर रोजगार सहायक मानसाय,और ग्राम पंचायत सचिव तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।।।