Indian Republic News

SECL महामाया खुली खदान में भूमि के बदले नौकरी : दो युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

0

- Advertisement -

सूरजपुर/ जिले के नगर पंचायत जरही क्षेत्रांतर्गत खुल रही SECL महामाया खुली खदान के तहत भूमि देने वाले हितग्राहियों को मेडिकल जांच के बाद नौकरी देने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में दो युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।

SECL भटगांव के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक द्वारा मुकेश कुमार पिता संतोष कुमार और रामाशंकर गिरी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया, जिसमें उन्हें बैकुंठपुर क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र पाकर दोनों युवाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

गौरतलब है कि बीते माह SECL भटगांव क्षेत्र द्वारा एक शिविर लगाकर लगभग 86 हितग्राहियों को मेडिकल जांच के लिए आदेश पत्र जारी किया गया था। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चयनित हितग्राहियों को चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।

SECL की इस पहल से स्थानीय युवाओं में उत्साह का माहौल है। बताया गया कि नगर पंचायत जरही क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि के बदले SECL द्वारा लगभग 214 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्य में नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और हर हितग्राही तक समय पर लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

दो नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अन्य हितग्राहियों में भी उम्मीद जगी है। उनका विश्वास नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े और SECL के महा प्रबंधक दिलीप बोबड़े के प्रति और अधिक मजबूत हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.