जशपुर, । छत्तीसगढ़ में एक एसडीएम पर अपने कर्मचारियों से कथित तौर पर मालिश करवाये जाने का मामला सामने आया है। जशपुर जिले के फरसाबहार एसडीएम कार्यालय में पदस्थ पीड़ित कर्मचारियों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। वहीं दोनों कर्मचारियों ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष को भी इस मामले की शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है। वहीं अब सोशल मीडिया में एसडीएम को तरह तरह के मिम्स बनाकर ट्रोल किया जा रहा है।
जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लाक के एसडीएम शबाब खान पर उनके ही कार्यालय में पदस्थ भृत्य और ड्राइवर ने गम्भीर आरोप लगाया है, कि एसडीएम शबाब खान के द्वारा छुट्टी के दिन निवास में बुलाकर हाथ पैर में मालिश कराया जाता है। इसके साथ ही उन्हें घर के कई काम करवाए जाते थे। बाजार से घरेलू सामान भी मंगवाते थे, जिसका भुगतान भी उन्हें स्वयं करना पड़ता है , इस तरह SDM एक नौकर की तरह उनसे घरेलु काम करवाते हैं।
एसडीएम कार्यालय में पदस्थ वाहन चालक गौरी शंकर यादव और भृत्य नवीन कुमार चौहान के शिकायत पत्र के अनुसार उन्हें पंचायत चुनाव के दौरान 2019 में मूल पदस्थापना से हटाकर एसडीएम कार्यालय में अटैच किया गया था। चुनाव खत्म होने के बाद भी उन्हें उनके वापस मूल पदस्थापना वाले स्थान पर नहीं भेजा गया। एसडीएम से कई बार आग्रह करने के बावजूद उन्हें यह बोलकर भगा दिया जाता है कि वह ब्लॉक के कलेक्टर है। और कुछ भी कर सकते है।
वाहन चालक और भृत्य ने एसडीएम की इस कथित प्रताड़ना से परेशान होकर उनके साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए जशपुर कलेक्टररितेश अग्रवाल से शिकायत की है। इसके साथ ही कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष से आग्रह करते हुए उनके शिकायतों की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
इस मामले के सामने आने के बाद कर्मचारियों के इस गम्भीर आरोप को लेकर जब एसडीएम शबाब खान से इस आरोप पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के द्वारा एक अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। मैं इस मामले की जांच के लिए तैयार हूं, इस सभी आरोपों की जांच होनी चाहिए।
इस मामले में SDM शबाब खान पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम अपने पद का दुरुपयोग करते हैं, और सरकारी वाहन का इस्तेमाल अपने सामाजिक परिवारिक कार्यक्रम के लिए करते हैं। एसडीएम का निवास बिलासपुर है लेकिन वहां आने जाने के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल करते हैं। एसडीएम ने जो कार्पेट मंगवाया है, उसका पैसा भी उन्हें नही दिया गया।
जशपुर जिले में इस तरह सरकारी कर्मचारी से मालिश का यह दूसरा मामला है। इसे पहले भी सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा बच्चों से मालिश कराने का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।लेकिन अब तक इसमें कोई कार्रवाई नही की गई है।वही अब इस मामले पर एसडीएम शबाब खान को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बीजेपी आईटी सेल के कार्यकर्ताओं द्वारा तरह-तरह के में बनाकर एसडीएम पर निशाना साधा जा रहा है।