केरल के पलक्कड़ में शनिवार दोपहर एक गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
दुकान पर जाकर किया हमला
45 वर्षीय श्रीनिवासन पर हमलावरों के एक समूह ने पलक्कड़ शहर में दिनदहाड़े तलवार से हमला किया. बताया जा रहा है कि आरोपी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे. श्रीनिवासन के शरीर पर 20 से भी ज्यादा जख्म पाए गए. श्रीनिवासन उस समय अपने मोहल्ले की एक दुकान के बाहर खड़े थे जब ये हमला हुआ. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जंहा कुछ देर संघर्ष के बाद उनकी मौत हो गई.