Indian Republic News

Pwd के धीमी गति काम के वजह से घुसा घरों मे पानी

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…-आपको बता दे कुडेली से राजापुर तक रोड़ निर्माण का काम चालू हैं। आज शाम को अधिक वर्षा होने के कारण परशुरामपुर के कई घरों मे भरा पानी भर गया लोगो ने बताया pwd के तहत रोड़ और नाली बनना था जिसमे pwd के द्वारा नाली से पानी निकलने का जुगाड़ नहीं बनाया गया जिससे नाली का पानी लोगो के घरों मे घुस गया जिससे लोग काफी परेशान हैं परशुरामपुर के अब्दुल्ला खान के चक्की और किराना स्टोर के गोदाम मे नाली का पानी आ गया जिसमे अब्दुला खान का काफ़ी नुकसान हुवा चक्की मे काफ़ी लोगो का धान आटा रखा सब ख़राब हो गया गोदाम मे रखे सभी सामान डूब गए वही अफरोज खान मीनू के घर का वही हाल हैं अफरोज खान के बैडरूम किचन हॉल सभी पानी से लबा लब भर गया जिसमे फ्रिज कूलर सौफा बिस्तर सब पानी मे करीब 2 फिट डूब गया जिससे पूरा घर वाले परेशान हो गए घर मे माता पिता जो बुढ़ापे की जिंदगी मे हैं और ये पानी घर मे आ जाने से परेशान हो रहे हैं सोने तक का जगह नहीं बचा हर जगह पानी से भरा पड़ा हैं घर वाले सब मिलकर बाल्टी तगाड़ी से पानी निकलने को कोसिस कर रहे हैं नाली से कई प्रकार के साँप भी घर मे आ गए जिससे बच्चों मे दहसत का माहौल हैं एक कोबरा साँप को भी देखा गया जो नाली मे से बाहर निकल गया बच्चे अभी भी डर मे हैं अब्दुल्लाह खान का कहना हैं शासन प्रसासन से मांग हैं जल्द से जल्द pwd नाली का निर्माड़ सही तरीके से करें और हमें बेघर होने से बचाये नहीं तो पानी की वजह से कोई भी हादसा घर मे हो सकता हैं जिसकी जिम्मेदारी pwd की होंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.