गयासुद्दीन -सूरजपुर
ग्राम पंचायत कसकेला वॉर्ड क्रमांक ३मे बड़ी मुश्किल से कई वर्षों की प्रतीक्षा से हैण्ड पंप खनन हुआ था ।जो भ्रस्टाचार की ऐसी भेट चढ़ी की एक सप्ताह मे हि पुरा मोटर पाइप सहित निचे गिर गया, जिसकी शिकायत सरपंच से कई बार किया किन्तु आज तक नहीं बन पाया ,सरपंच का कहना है की अभी बजट नहीं है ,आखिर पंचायत फंड का हैण्ड पंप मरमत के नाम से निकलते है आखिर जाता कहा है,और अभी भीषण गर्मी से दैनिक क्रियाकलाप के लिए बहुत दूर पानी लेने को जाना पड़ता है,बात कर रहे लोक सेवा केंद्र कसकेला के पास हैण्ड पम्प की ,जहा कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीण जन आते है और वाहा हैण्ड पंप खराब हो जाने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,
अगर PHE विभाग द्वारा लगाई पाइप और हैंडपम्प मोटर एक सप्ताह मे हि ऊपर से टूट कर गिर जाये तो आप भी अनुमान लगा सकते है किस स्तर् का समान लगाये है ,बहरहाल क्या इस गर्मी के मौसम मे इस और पंचायत ध्यान देता है मरमत के नाम से लाखों रुपये अहरण कर डकारते फिरते है,