अम्बिकापुर, इंडियन रिपब्लिक न्यूज: कॉरोनाकाल में ऑनलाइन क्लास के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मद की राशि वसूलने साथ ही फीस में बढ़ोतरी करने पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय दुबे ने ओ. पी. एस. प्रबंधन पर कार्यवाही की है।उन्होंने प्रबंधन को 7 दिवस के भीतर विद्यार्थियों को निर्धारित फीस से ली गई ज्यादा राशि वापस करने का निर्देश दिया है।
डॉ संजय ने बताया कि इसको लेकर शिकायत पाए जाने पर मामले की जांच के लिए टीम बनाई थी ।टीम की जांच में शिकायत सही पाई गई। ओ. पी. एस. प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की फीस में पिछले सत्र की तुलना में करीब 17-20% तक की बढ़ोतरी की गई थी। अभिभावकों पर इस फीस को जमा करने का दबाव भी बनाया गया जबकि इस हेतु माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया था जिसमें सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की बात कही गई थी । डीईओ ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन को विद्यार्थियों से ली गई ज्यादा फीस की राशि को सात दिवस के भीतर वापस करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में स्कूल प्रबंधन ,शासन के आदेशों का पालन नहीं करता है तो स्कूल की सीबीएसई से संबद्धता खत्म करने की अनुशंसा की जाएगी।