Indian Republic News

Omicron से डरने की जरूरत नहीं! जानिए संक्रमितों का इलाज कर चुके डॉक्टर्स ने क्या कहा

0

- Advertisement -

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट Omicron को लेकर राहत भरी खबर है. एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि Omicron, डेल्टा (Delta) के मुकाबले कम खतरनाक है. Omicron से घबराने की जरूरत नहीं है. डॉक्टर्स ने बताया कि अभी तक Omicron के जितने केस मिले हैं उनमें से कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं था. हालांकि ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है ये ज्यादातर एक्सपर्ट मान रहे हैं.

हल्के हैं ओमिक्रॉन के लक्षण- एक्सपर्ट
संक्रामक बीमारियों के स्पेशलिस्ट और ओमिक्रॉन पीड़ितों को इलाज कर चुके डॉक्टर सयान चक्रवर्ती ने कहा कि अभी तक जो मैंने देखा है उससे यही पता चला है कि ओमिक्रॉन, डेल्टा वेरिएंट से कम खतरनाक है. दूसरी लहर के दौरान हमने ज्यादा गंभीर मामले देखे हैं. ओमिक्रॉन के मामले में ऐसा कम होने की संभावना है. सिर्फ मैं ही नहीं, कई विदेशी रिपोर्ट भी ऐसा ही कह रही है. ओमिक्रॉन के लक्षण हल्के हैं. केवल हल्का बुखार और खांसी होती है.

बता दें कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 1,525 लोगों की पहचान की जा चुकी है. इस वेरिएंट से अब तक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली प्रभावित हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 560 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.