Nh-43 पार्वतीपुर में दर्दनाक हादसा बाइक और कार में टक्कर एक युवक की मौके पर मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को किया आग के हवाले
हिमांशु दास:NH43 पार्वतीपुर में दर्दनाक हादसा बाइक और कार में टक्कर एक युवक की मौके पर मौत आक्रोशित लोगों ने वाहन पर लगाई आग राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 पर ग्राम पंचायत पार्वतीपुर एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई दुर्घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा कार में आग लगा कर चक्का जाम कर दिया पुलिस अधिकारी के समझाइस पर आंदोलन को स्थगित किया गया आवागमन बहाल कर दिया गया है गौरतलब है कि थाना जयनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पार्वती पुर निवासी 25 वर्षीय भारत चेरवा पिता भरत शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे गांव में ही एन एच 43 चौक के पास पहुंचा था सूरजपुर की तरफ से अंबिकापुर जा रहे कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई दुर्घटना से नाराज ग्रामीणों ने कार सवार युवकों से मारपीट कर कार में आग लगा कर चक्का जाम कर दिया गया सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल आग बुझाते हुए कार सवार को बाहर निकाला बताया जा रहा है कि कार सवार अंबिकापुर निवासी कॉलरी कर्मी अमन बारी अपने साथी अजमान वह एक अन्य युवक के साथ सूरजपुर मौसी के यहां घूमने गया था देर रात अपने घर अंबिकापुर लौट रहा था घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह जयनगर थाना प्रभारी दिनेश रजवाड़े बिश्रामपुर थाना प्रभारी के डी बैनर्जी लटोरी चौकी प्रधान धनजय पाठक सूरजपुर कोतवाली प्रभारी यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे व अन्य दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हालात को नियंत्रित कर एनएच पर आवागमन को बहाल किया मामले में पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है बताया जा रहा है पार्वती पुर गांव में गणेश पूजा का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न कराया गया था जिस वजह से गांव के लोग नशे में धुत थे नशे में धुत लोगों ने ही दुर्घटना उपरांत कार में आग लगाई पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी गई है।