नई दिल्ली: इंटरनेट एक ऐसी चीज है जो रातों रात किसी को भी स्टार बना सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ बचपन का प्यार फेम सहदेव के साथ, उनके कुछ बोल इतने पॉपुलर हुए कि सिंगर बादशाह ने उनके गाने पर रीमेक बनाया और दुनिया उन्हें पहचानने लगी. और अब बीरभूम में मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर के साथ भी कुछ ऐसा होता दिख रहा है. उनका मूंगफली बेचने का तरीका लोगों को इतना पसंद आया कि आज हर कोई उनकी सराहना करता नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ कच्चा बादाम सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम रीमेक काफी पॉपुलर हो रहा है. इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे इस गाने पर हर कोई रील बनाता नजर आया है. लोगों से लेकर सेलेब्स भी इस गाने को शेयर कर रहे हैं. यहां तक कि कई लोगों ने इसे इंस्टाग्राम पर कच्चा बादाम चैलेंज के रूप में परफॉर्म भी किया है. लोकप्रियता को देखकर खुश हैं भुबन इस गाने का ऑरिजिनल वीडियो पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बादायकर का है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, भुबन ने अचानक बढ़ी अपनी पॉपुलैरिटी और एक सिंगर के रूप में उभरने को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे महत्वपूर्ण लोगों ने मेरे गाने को पसंद किया है और मुझसे ऐसे और गाने चाहते हैं. मैं हाल ही में कोलकाता शहर में दूसरी बार आया. यहां मुझे जो प्यार और प्रशंसा मिली, उससे मेरी आंखों में आंसू आ गए.
अब सिंगर के रूप में भी जाने जाते हैं भुबन भुबन ने आगे कहा सबसे अच्छी बात यह है कि मैं अब केवल मूंगफली विक्रेता नहीं हूं. लोग मुझे एक संगीतकार के रूप में देखते हैं. और यह न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे गांव के लिए भी गर्व की बात है. मैंने पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सी चीजों का अनुभव किया है. मुझे स्वीकार करना होगा कि कभी कभी लोगों का इतना प्यार देखकर मैं हैरान रह जाता हूं. मैंने इतनी पॉपुलैरिटी कभी देखी नहीं है. लेकिन, मैं खुश हूं और अपने टैलेंट की मदद से अपने परिवार के लिए बेहतर फ्यूचर सिक्योर कर सकता हूं.