नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने सरकारी बैंकों में भर्ती निकाली है. यह भर्ती स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर होनी है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न विभागों में कुल 1828 पद हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है.
बताते चलें कि आईटी, एग्रीकल्चर, राजभाषा, लॉ, एचआर पर्सनल और मार्केटिंग विभाग के लिए ये वैकेंसी हैं. दरअसल, इस भर्ती के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद भरे जाएंगे.
इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2021 है. साथ ही बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 नवंबर 1991 से पहले और 1 नवंबर 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने सरकारी बैंकों में बंपर भर्ती निकाली है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने यह भर्ती स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए निकाली है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विभिन्न विभागों में कुल 1828 पद हैं. इस भर्ती के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के खाली पदों को भरा जाएगा.