Indian Republic News

csc vle बेगारी का कार्य करने को मजबूर कई वषों का कमीशन आज तक नहीं मिला

0

- Advertisement -

सुरजपुर _आज हर गाँव गाँव में csc सेंटर को कोन नहीं जनता भारत सरकार की डिजिटल इण्डिया का जो मुहीम है उसे आज गाँव के कोने कोने में पहुचने का कार्य csc vle करते आ रहे है ! सरकार की हर महत्वकांछी योजनाओं को जन जन तक पहुचने का कार्य csc vle करते आ रहे हैं ! सरकार की जो भी प्रोजेक्ट लाये सबसे ज्यादा टेकनिकल रूप से csc vle सक्षम होने के कारण अधिक से अधिक प्रोजेक्ट csc vle ही करते है ,भारत सरकार को डिजिटल इण्डिया की मुहीम सार्थक करने का हाथ कुछ हद तक csc vle को जाता है ,बात करे भारत नेट की ,आयुष्मान कार्ड, आर्थिक जनगणना,FRA, भीम एप्प प्रमोट ,चाहे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की kyc ,फसल बिमा बहुत ही बड़े स्तर पर csc vle आगे आये है और सफलता पूर्वक किये भी है ! इससे काफी ज्यादा में रोजगार तो मिला किन्तु आज csc ही csc vle के पेट में लात करने को तैयार है csc प्रोजेक्ट को लाता है किन्तु किसी भी प्रोजेक्ट का पैसा पूरा नही नही देता भारत नेट का पैसा आज भी फस हुवा है ,जो करोडो में होगा ,लेकिन आज हम बात करने वाले है भारत सरकार की मह्त्व कांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड की इससे तो आम जनमानस को काफी सुविधा हुआ भी और इससे भी अपना सेंटर छोड़ कर कैम्प दुसरे दुसरे जगह जाते थे किन्तु इसका कमिसन आज तक csc vle को नहीं मिल पाया है csc vle का कहना है की जब से आयुष्मान स्टार्ट हुवा है तब से एक एक बार ही पैसा csc की तरफ से दिया गया है जो लगभग २ वर्ष पूर्व में मिला था ,जबकि इसके बाद से कैंप पे कैम्प का आदेश csc dm के द्वारा निकाला जा रहा है csc vle मजबूर हो कर कैम्प कर रहे है नहीं करने पर धमकी मिलता है की आपकी csc id बंद कर डी जाएगी अगर काम नहीं करोगे तो csc vle करे भी तों क्या एक सेंटर खोलने में 1 से 1/२ लाख लग जाता है इतना पूंजी फसा के id बंद हो जाने डर से करते है, csc की सर्विस करवाना चाहता है पेमेट देना नहीं ,आखिर csc vle के परिवार नहीं है ,की क्या पेट नहीं है क्या इनको अपने किये हुए कामो का मजदूरी मिलने का हक़ नहीं ,अगर है तो अभी तक क्यों नहीं मिला क्या csc के अधिकारी को पेमेंट नहीं मिलता वे भी ऐसे ही बेगारी करते है ! अगर मिलता है तो csc vle का भी कमिसन मिलना चाहिए आयुष्मान कार्ड पेमेंट के बारे में हमने सूरजपुर जिला के csc dm मनीष कुमार से फोन के मध्यम से बात किया तो उनका जबाब था
मनीष – “csc vle का पेमेंट मिल मिल चूका आप का क्या काम है बताओ ये बोलकर फोन काट दिया “
इस प्रकार से रुखा व्योहार द्वारा जबाब दिया गया ,अव बात ये है की csc vle का पेमेंट आ गया csc dm सूरजपुर मानिस कुमार का कहना है अगर आया तो गया कहाँ किस खाते में ,जबकि जैसे ही बात हुवा मनीष कुमार से वैसे ही हमने कई csc vle के खाते को डीजीपे वॉलेट को ,व csc id को चेक करवाए कही भी पेमेट आया नहीं दिखा ,इतना बड़े पोस्ट में रहते हुए झूट बोलने को क्या आन पड़ी ये csc dm ही बता पाएंगे !
इस विषय को लेकर आयुष्मान डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर नसीम खान सूरजपुर क्या कहना है
‘’अभी तक किसी भी प्रकार का पेमेंट मिला है एसी जानकारी नहीं मिला है आये दिन आयुष्मान ग्रुप में vle पोस्ट करते रहते है किन्तु जबाब देने से बचना पड़ता है क्यों की जब भी मिटिंग होता है सेंट्रल से या स्टेट से पेमेंट का बात जरुर होता है बहुत जल्द हो जायेगा ये बोल कर ताल देते है ‘’ और csc का पेमेंट csc ऑफिस रायपुर से होना है बाकि में इनको बोल सकता कुछ कर नहीं सकता

Leave A Reply

Your email address will not be published.