Indian Republic News

CM visit: CMO,EE, के बाद अब पटवारी को किया निलंबित, अधिकारियों में खौफ..

0

- Advertisement -

सीएम भूपेश बघेल का 90 विधानसभा क्षेत्र के दौरे का आज तीसरा दिन है। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम का हेलीकॉप्टर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर क्षेत्र में उतरा। यहां सीएम ने जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में क्षेत्र के किसानों ने पटवारी की शिकायत करते हुए बताया कि वह हर काम के लिए रिश्वत लेता है। किसानों की शिकायत पर सीएम ने तत्काल ग्राम केन्वारी के हल्का पटवारी पन्नालाल सोनवानी को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री के इस दौरे से अधिकारी कर्मचारियों में खौफ का माहौल है। ऐसे अधिकारी जो अपने AC चेंबरों से कभी निकला नहीं करते थे आजकल सड़कों की धूल फांक रहे हैं। यदि प्रशासन की सक्रियता पूरे 5 साल ऐसी रहे तो जनता को कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ohne-rezeptkaufen.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.