Indian Republic News

CM भूपेश बघेल की चेतावनी, कहा- हठधर्मिता छोड़ें, नहीं तो होगी बड़ी कार्रवाई

0

- Advertisement -

DA की मांग पर अड़े हड़ताली कर्मचारियों को CM भूपेश बघेल की चेतावनी, कहा- हठधर्मिता छोड़ें

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर शाम हिमाचल प्रदेश के दौरे से लौट आए। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हड़ताली कर्मचारियों को लेकर बयान दिया। सीएम ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कर्मचारियों को हठधर्मिता छोड़ने की बात कही है। वहीं ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर्मचारी अधिकारियों के डीए में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की हैं। इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा आदेश भी जारी किया जा चुका है। बढ़ोतरी के बाद अब सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी हो गया है। वहीं कर्मचारी केंद्र के समान 34 प्रतिशत डीए की मांग पर अड़े हुए हैं।

हिमाचल में छत्तीसगढ़ के तर्ज पर बनाया गया घोषणा पत्र

भूपेश बघेल आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम बघेल ने घोषणा पत्र को लेकर अहम जानकारी दी। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में घोषणा पत्र बनाया गया है। घोषणा पत्र के अनुसार हिमाचल के युवाओं को नौकरी दी जाएगी। वहीं महिलाओं को मासिक 1500 रूपए दिया जाएगा। वहीं कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम मिलेगा। छत्तीसगढ़ की तरह हिमाचल में भी 2 रूपए किलो में गोबर खरीदी होगी। वहीं हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी स्कूल खोलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.