रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिलगेर गोलीकांड में फैसला करते हुए बस्तर के सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की एक समिति का गठन किया है। यह समिति स्थानीय लोगों से चर्चा कर तथ्य जुटाने का काम करेगी। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी समिति के साथ होंगे। इस जांच समिति में बस्तर सांसद दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, संत नेताम, देवती कर्मा, शिशुपाल शोरी, अनुप नाग, विक्रम मंडावी, राजमन ब्रेंजाम और चंदन कश्यप को शामिल किया गया है। दरअसल, सिलगेर में सुरक्षा बल के कैंप के विरोध के दौरान हुई पत्थरबाजी और गोली कांड में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी असंतोष एवं प्रदर्शन भी देखा गया था। यहां ग्रामीण सीआरपीएफ कैंप का विरोध दर्ज कराने के लिए यहां पहुंचे थे।
विरोध के दौरान सुरक्षाबलों की तरफ से फायरिंग हुई थी। इसमें तीन ग्रामीणों की मौत हुई थी। पुलिस ने तीनों मृतकों की शिनाख्त नक्सली के रूप में की थी। इसे लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि ग्रामीण तार की बैरकेडिंग को तोड़कर कैंप में घुसने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों की आड़ में नक्सली संगठन के लोगों ने पुलिस पर गोली चलाई थी। फायरिंग के दौरान तीन नक्सलियों की मौत हुई थी।
वहीं, इस मामले में प्रदेश में अब सियासी रंग ले लिया है। कुछ दिन पहले बीजेपी ने भी इस मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमिटी गठित की थी। बीजेपी की टीम प्रेम थाना के पास से वापस लौट आई थी क्योंकि वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। इसी वजह से बीजेपी की टीम आगे नहीं जा पाई थी।