Indian Republic News

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस बरकरार, लगातार हो रही बयानबाजी!

0

- Advertisement -

इंडियन रिपब्लिक, राहुल शुक्ला: छत्तीसगढ़ के राजनैतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। अभी भी असमंजस की स्थिति बरकरार है।एक तरफ कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त उत्साह है अपने अपने नेता के लिए आस लगाए बैठे हैं। उधर सीएम, स्वास्थ्य मंत्री व अन्य मंत्रियों समेत 50 से अधिक विधायक दिल्ली में डटे हैं। बैठक खत्म होते ही सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ढाई-ढाई साल के फॉर्मुले पर बात को पहले ही स्पष्ट कर दिया है।

टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर उनके समर्थक बहुत आश्वस्त हैं।3:30 घंटे चली बैठक के बाद जिस तरह की बयानबाज़ी जारी है उससे यह कहा जा सकता कि अन्तर्द्वन्द अभी भी जारी है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ट्वीट कर कहा था जब टीम अच्छा खेल रही होती है तो कप्तान बदलने की जरूरत नहीं होती है। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में चहुंमुखी विकास हो रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा की मैंने मुख्यमंत्री के तौर पर राहुल गांधी जी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है उन्होंने कहा है की वे ज़रूर आएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.