छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक दर्दनाक हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई। आपको बता दें कि शादी समारोह से कार में सवार होकर घर लौट रहे एक परिवार के 5 लोग की जलकर मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी व उनकी 3 बेटियां शामिल हैं। दरअसल शादी समारोह से लौटने के दौरान गुरुवार की आधी रात लगभग 2 बजे रास्ते में कार पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। आग ने तत्काल इतना भयावह रूप ले लिया कि कोई निकल नहीं पाया और उनकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरागढ़ निवासी सुभास कोचर उनकी पत्नी, तीन बेटियों सहित बालोद से रात बारह बजे शादी अटेंड कर खैरागढ़ लौट रहे थे. तभी वापसी में रात 2 बजे सिंगारपुर के गणेश मंदिर के पास पुलिया में कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. हादसे में कार में आग लगने से 5 लोगों की जलकर मौत हो गई है. मृतकों में सुभाष कोचर 60 वर्ष, कांति देवी कोचर 58 वर्ष, भावना (रानी) कोचर, उम्र 35 वर्ष, कुमारी वृद्धि (गोलू) कोचर, उम्र 25 वर्ष और कुमारी पूजा कोचर उम्र 22 वर्ष शामिल है.