CG बच्चे की मौत : फूड प्वाइजनिंग से 10 साल के मासूम की मौत…2 बच्चे गंभीर, शव के साथ धरने पर बैठा परिवार…एनएच 43 में चक्काजाम…जाने पूरा मामला
सीतापुर-फूड प्वाइजनिंग से बच्चे की मौत के मामले में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे 43 पर चक्काजाम किया.फूड प्वाइजनिंग से एक 10 साल के मासूम की मौत हो गयी है, जबकि 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे अंबिकापुर मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। वही बच्चें की मौत के बाद गुस्सायें परिवार ने स्वास्थ विभाग पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बच्चेे के शव के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गया है।
दरअसल सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगढ़ में शादी समारोह के दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग से तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को उपचार के लिए सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था. जहां आज दोपहर को इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है. वही दो गंभीर बच्चों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ अमोश किंडो ने बताया कि सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा था.. लेकिन फूड प्वाइजनिंग के कारण बच्चे की ज्यादा तबीयत खराब हो गई थी और अस्पताल पहुंचने में भी देरी के कारण बच्चे की मौत हुई है.
इधर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने आरोप लगाया है कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर नहीं होने की वजह से ऐसी नौबत देखने को मिली है. जिससे कि एक बच्चे की फूड प्वाइजनिंग से मौत हो गई है.भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों को 50 लाख मुआवजा देने के लिए मांग की है.. इधर भाजपा द्वारा नेशनल हाईवे 43 पर चक्का जाम कर दिया गया था.
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की घंटों मशक्कत के बाद जाम को खाली करवाया गया और सड़क पर रखे बच्चे के शव को शव वाहन के जरिए घर तक पहुंचाया गया बाद सबको घर तक पहुंचाया गया।