CG “क्या हार का डर सता रहा है भूपेश बघेल को..जो दूसरे चरण चुनाव के महज पांच दिन पहले कर रहे है महिलाओं के लिए घोषणा..?? दिवाली पर CM बघेल का बड़ा ऐलान-छत्तीसगढ़ की हर महिला को मिलेंगे 15 हजार रुपयेेे
सूरजपुर -IRN.24
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की फिर सरकार बनी तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की जाएगी. जिसके तहत महिलाओं के खातों में हर साल 15 हजार रुपये दिए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए नया दाव चुनाव में खेला है जो दूसरे चरण का मतदान होने वाला है उस पर इस घोषणा का सीधा असर देखने को मिल सकता है उन्होंने ट्वीट करके और प्रेस वार्ता करके इसके बारे में सब जनता को बताया और ट्वीट पर या बात लिखी की महिलाओं के लिए बहुत बड़ा कदम हम उठा रहे हैं आगे उन्होंने क्या लिखा विस्तार पूर्वक पढ़ेंछत्तीसगढ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपए
❌ न फ़ॉर्म भरें ❌ न लाइन में लगें मेरी माताओं-बहनों!
तो क्या यह सवाल खड़ा नहीं होता कि दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति इतनी मजबूत नहीं जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रही हैं और इनकी नई-नई घोषणाएं करने की जरूरत पड़ रही है क्या 5 साल में घोषणाएं और कार्य करने का पार्टी के बड़े नेताओं को समय नहीं था??