Indian Republic News

CG कोरिया ” पटना में भाजपा के समर्थन में युवा संगठन के 60 युवा साथियों ने बीजेपी प्रत्यशी और पूर्व मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े के साथ खड़े हुवे और भईया लाल को जिताने का समर्थन दिया…

0

- Advertisement -

सूरजपुर -IRN.24

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं पूर्व श्रम मंत्री भईया लाल राजवाड़े ,हर गांव हर जगह पहुंच रहे हैं जहां कई वादे कर रहे हैं, युवाओं में उनकी पहचान एक अलग रूप से है और उनको चाहने वाले युवा हर गांव हर गली में मिलेंगे, इसी को जोड़ते हुए भईया लाल राजवाड़े के नेतृत्व में पटना के लगभग 60 युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है

इससे पार्टी अवश्य मजबूत होगी और एक नया दिशा युवाओं को मिलेगी युवाओं के नेतृत्व में आज सारी पार्टियां दाव खेल कर आगे बढ़ रही है, युवा पीढ़ी राजनीति में बढ़ चढ़कर के हिस्सा ले रही है इसी घड़ी में पटना चौरासी के भाजयुमो महामंत्री विजय राजवाड़े निरंतर सक्रियता दिखा रहे हैं

पटना में भाजपा प्रत्यशी और पूर्व मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े जी की उपस्थिति में युवा संगठन के 60 युवा साथियों ने बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की, और बीजेपी प्रत्याशी को जिताने का पूरा समर्थन दिया है
आगे विजय राजवाड़े ने कहा हमारी मेहनत रंग लाएगी और हम विजय होंगे..भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए

https://chat.whatsapp.com/

FbAONnzYthxHvnq8EI8g22

Leave A Reply

Your email address will not be published.