Breaking jashpur जनपद सीईओ ने बीएमओ को जारी किया लेटर ,लिखा-तीनो को यहाँ भेजिए ,ड्यूटी यहाँ ….. पढिये पुरी खबर जानिए क्या है पूरा मामला
जशपुर । जिले में न केवल शिक्षा विभाग बल्कि स्वास्थ विभाग भी संलग्नीकरण के झंझावतों से गुजर रहा है। इस बार विभाग के 3 संलग्न स्वास्थ कर्मचारियों को मूल पद पर भेजने के लिए जनपद के सामान्य सभा बैठक में जनपद सदस्य को आवाज उठानी पड़ी तब जाकर उन्हें मूल पद पर अब वापस बुलाया जा रहा है।
जनपद पंचायत बगीचा के जनपद सीईओ द्वारा 1 मार्च 2022 को जारी किए गए अनुमोदन पत्र में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा को लिखा ग्या है कि के एल प्रजापति (सुपरवाइजर)प्रेम सागर (सुपरवाइजर)और आर एम ए दूजराम साहू को उनके मूल पद पर भेजा जाय ।इस मुद्दे पर जनपद के सामान्य सभा बैठक में जनपद सदस्य विपिन सिंह के द्वारा उठाये जाने के बाद वे समस्त जनपद सदस्यो से चर्चा करने के बाद इनकी वापसी का अनुमोदन किया गया है।
आर एम ए दूज राम साहू का मूल पदस्थापना सामर बहार से लेकिन उन्हें उपस्वास्थ्य केंद्र महादेव डाँड़ में संलग्न किया गया है।इसी तरह सुपडवाईजर प्रेमसागर का मूल पदस्थापना झिक्की है जबकि उन्हें पण्डरा पाठ में संलग्न किया गया है जबकि सुपरवाइजर के एल प्रजापति को पंडरा पाठ से बगीचा संलग्न किया गया है।