बलिया: उत्तर प्रदेश में छठवें चरण का मतदान जारी है. इस बीच बलिया की बांसडीह सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी केतकी सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहती हैं- 10 जूते मारूंगी, गिनूंगी एक… क्या समझते हो कोई आगे-पीछे नहीं है. बताया जा रहा है कि बलिया की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के असेगा मंदिर के पास बीजेपी की महिला प्रत्याशी केतकी सिंह की मौजूदगी में बीजेपी और सपा समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान केतकी सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘क्या समझते हो अकेली हूं कोई आगे पीछे नहीं है, 10 जूते मारूंगी और गिनूंगी एक.’
इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई. इसी दौरान केतकी सिंह ने एक सपा कार्यकर्ता का कॉलर पकड़ लिया. उनके कॉलर पकड़ते ही बीजेपी और सपा के कार्यकर्ताओं ने बवाल शुरू कर दिया और मारपीट शुरू हो गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह का कई वीडियो समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है और लिखा- ‘बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रही हैं, जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करे.’
गौरतलब है कि बांसडीह सीट, बलिया की हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता राम गोविंद चौधरी मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने केतकी सिंह को उतारा है. 2017 में केतकी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं और महज 1687 वोटों से राम गोविंद चौधरी से हार गई थीं. इस बार दोनों में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है.