अब LG ने भी रूस पर पाबंदी लगा दी. मसलन, कंपनी ने सभी प्रकार की डिलीवरी रोकने की घोषणा की है. हालांकि एलजी ओर से कहा गया था कि उन्होंने रूसी बाजार छोड़ने की योजना नहीं बनाई है. वही टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने यूक्रेन में जंग से पीड़ित बच्चों के लिए बड़ी मदद की घोषणा कर दी है, बता दें कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मैं और मेरा परिवार यूक्रेन में जंग की वजह से परेशान हो रहे बच्चों को देखकर व्यथित हैं, लिहाजा हमने फैसला लिया है कि यूक्रेन में बच्चों की मदद के लिए 5 लाख डॉलर की सहायता राशि देंगे.
दूसरी ओर अमेरिकी रक्षा सचिव का कहना है कि यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान रूस ने गंभीर रणनीतिक गलतियां कीं हैं. लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि रूस की लॉजिस्टिक समस्याएं हैं. पुतिन में सामरिक बुद्धिमत्ता का अभाव है. बता दें कि रूस और यूक्रेन में जंग जारी है. रूस लगातार हमले कर रहा है. कई दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन मसला हल नहीं हो रहा है. राजधानी कीव से लेकर यूक्रेन के ईस्टर्न पार्ट खारकीव में बमबारी जारी है. वहीं मारियुपोल औऱ सुमी में हमले थम नहीं रहे हैं.