सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुना नर्कोम अभियान के तहत 6 नक्सलियों ने सीआरपीएफ डीआइजी योग्यान सिंह व एसपी सुनील शर्मा के सामने आत्मसमपर्ण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों के मुताबिक नक्सलियों के भेदभाव से परेशान होकर व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया। अधिकारियों ने कहा, आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों को राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।