आपसी भाईचारे के त्यौहार को सौहार्द्र पूर्वक मनाने की अपील एसडीओपी प्रतापपुर ने की।
सूरजपुर/ भटगांव.. आगामी दिनों हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों के भाईचारे वाले त्यौहार होली तथा सब ए बारात को लेकर पुलिस तथा प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय भटगांव थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लों ने किया। इन दोनों त्योहारों के मद्देनजर भटगांव थाना जो की दो नगर पंचायत के साथ तकरीबन 25 ग्राम पंचायतों में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने अपने विशेष पुलिसिंग के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि भटगांव थाना अंतर्गत हिंदू मुस्लिम एकता पारंपरिक तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाता है। एसडीओपी प्रतापपुर ने इस अवसर जनप्रतिनिधियों क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं सोहद्र के साथ मनाने की परंपरा बनाए रखनी है होली का पर्व सामाजिक सद्भावना का पर्व है इस दिन सभी रंजीत सो को बुलाकर शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार का आनंद लेना है पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने गश्ती दल लगातार निगरानी करेगा उन्होंने कहा कि होली के इस पावन पर्व को नैसर्गिक रंगों के साथ खेलें होलिका दहन का कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे तक पूर्ण कर लें, इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार पुलिस की विशेष नजर हुड़दंगीयों के ऊपर भी रहेगी यदि किसी ने भाईचारे के इस त्यौहार में शांति भंग करने की कोशिश की तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चलाने वालों से भी उन्होंने कहा कि लोग वाहन चालन सावधानी से करें वाहनों में सीमित संख्या में बैठे तथा यातायात नियमों का पालन करें ताकि इन त्यौहारों के दौरान दुर्घटनाओं से बचा जा सके। थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह ने भी दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं सोहाद्र से मनाने की अपील की। इस अवसर पर भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, जरही नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रताप नारायण सिंह, नगर पंचायत भटगांव के एल्डरमैन तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अफरोज खान , प्रिंस श्रीवास्तव दोनों नगर पंचायतों के पार्षद गण, समाज प्रमुख तथा भटगांव थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।