रायपुर । पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर छत्तीसगढ़ पर है। टीम केजरीवाल छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का ख्वाब देख रही है। यही कारण है कि आप पंजाब की जीत का उत्सव छत्तीसगढ़ में मनाने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अरविन्द केजरीवाल कैबिनेट के मंत्री गोपाल राय 20 मार्च को रायपुर पहुंच रहे हैं। 21 मार्च को रायपुर में आम आदमी पार्टी पंजाब विजय यात्रा निकालेगी।
आम आदमी पार्टी ने किया छत्तीसगढ़ में सर्वे का काम चालू
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने छत्तीसगढ़ की हर विधानसभा में सर्वे का काम चालू कर दिया है। पंजाब की जीत के बाद राजनीतिक महत्वकांक्षा रखने वाले लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए सम्पर्क कर रहे हैं, वहीं टीम केजरीवाल अपने से कांग्रेस और भाजपा में लम्बा वक्त खपाने के बावजूद हाशिये पर चल रहे कुछ बड़े नेताओं, पूर्व विधायकों को साधने की कोशिश में जुट चुकी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में पढ़े लिखे प्रोफेशनल्स को चुनावी मैदान में उतारा था, यही फार्मूला वह छत्तीसगढ़ में आजमाना चाहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक आप ने अभी से प्रदेश के सभी संभागों में डॉक्टर, इंजीनियर, पूर्व आईएएस, आईपीएस, वकील, समाजसेवी और युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। पार्टी अन्य पार्टियों से आने वाले अनुभवी नेताओं के अलावा इन्ही लोगों के सहारे छत्तीसगढ़ में अपनी किस्मत आजमाना चाहेगी।
2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उतारे थे प्रत्याशी
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के अलावा कोई तीसरा दल पूरी ताकत से स्थापित नहीं हो पाया है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 2018 के चुनाव में कांग्रेस से अलग होकर एक क्षेत्रीय पार्टी जरूर बनाई थी, जिसने चुनाव में आंशिक सफलता दर्ज करते हुए कुछ सीटों पर चुनाव भी जीता, लेकिन अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पूरी तरह से बिखर गई है। आम आदमी पार्टी दो राज्यों पंजाब और दिल्ली में सरकार बनाकर देश की राजनीति में कांग्रेस से बेहतर स्थिति में नजर आ रही है, लिहाजा वह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले खुद को देशभर में फैलाकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। ऐसा नहीं है कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में अब जाकर कदम रखने जा रही है। 2018 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आप ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे।
सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने संयोजक तैनात
2018 में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे कोमल हुपेंडी इस समय पार्टी के प्रदेश संयोजक हैं। हुपेंडी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने संयोजक तैनात कर दिए हैं। हुपेंडी ने दावा किया है कि कांग्रेस के 70 विधायकों में से कुछ आदमी पार्टी के संपर्क में हैं, वहीं भाजपा के भी बड़े नेताओं से सम्पर्क बना हुआ है।
आप नेताओं के दावों को नहीं किया जा सकता है खारिज
आप नेताओं के दावों को एक सिरे से खारिज भी नहीं किया जा सकता है, क्योंकि 70 विधायकों वाली कांग्रेस में अधिकांश केवल अपने क्षेत्र तक ही सीमित हैं। संगठन और सरकार में भी उन्हें कोई विशेष तवज्जों नहीं मिल रही है। ऐसे विधायकों पर अगले चुनाव में अपनी टिकट बचाये रखने की भी चुनौती है, लिहाजा वह भी अपनी राजनीतिक यात्रा को आगे जारी रखने के लिए विकल्प की तलाश कर रहे हैं। वहीं भाजपा की बात की जाये, तो भाजपा में ऐसे नेताओं की लिस्ट बहुत लम्बी है, जो रमन सरकार में 15 साल तक मंत्री रहे भाजपा नेताओं के बड़े कद की वजह से खुद के इलाके में अच्छी पकड़ होने के बावजूद कभी पार्टी से टिकट नहीं पा सके हैं। बेहतर मौका मिलते ही वह भी बड़े नेताओं की छाया से आजाद होकर खुद की छवि गढ़ने की कोशिश जरूर करना चाहेंगे।