सूरजपुर – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज नगर के मंगल भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नारी शक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रेरणा आहिरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्रबेस सिसोदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्री केके अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष जरही श्री बीजूदशान, काग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाडे, जिला पंचायत सदस्य श्री कुलदीप बिहारी, सुहाग वती राजवाड़े, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती अनीता चेरवा, श्री शिव भजन मरावी, प्रतिनिधिगण, विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्रीमती राजकुमारी मरावी ने सभी उपस्थित नारी शक्तियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। जोकि हमारे लिए गौरव की बात है उन्होंने सभी महिलाओं को निरंतर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर कार्य करने कहा जिससे हम सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से भी सशक्त हो सके।
कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी महिलाओं को हमेशा आदर एवं सम्मान प्रत्येक जन के भाव में होना चाहिए। महिलाएं सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही है एवं सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं की उज्जवल भविष्य को देखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना का प्रारंभ किया गया है जिससे बिटिया को भविष्य में लाभ प्राप्त होगा जिससे वह सामाजिक आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त होगी। मंच का संचालन जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल के द्वारा किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रेरणा आहिरे ने महिलाओं के अधिकारों एवं संरक्षण की जानकारी दी –
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्रीमती प्रेरणा ने उपस्थित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के अधिकारों एवं महिलाओं के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम का मुख्य उद्देश्य है की भारत का कोई भी नागरिक आर्थिक शारीरिक सामाजिक या सिर्फ धन की कमी के कारण न्याय से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया तालुका स्तर से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक विधिक सेवा प्राधिकरण काम करती है देश के सभी न्यायालयों में प्राधिकरण का कार्यालय स्थापित किया गया है जहां निशुल्क कानूनी सेवा प्रदान किया जाता है चाहे मामले की सुध कार्रवाई हेतु अधिवक्ता नियुक्त करना हो या कोई आवेदन बनवाना हो या किसी प्रकार की विधिक सहायता,सलाह हो सभी नि शुल्क प्रदान किए जाते हैं।