छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कौशल्या मातृत्व योजना की शुरुआत पांच लाभार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये के चेक देकर उनकी दूसरी बच्ची के लालन-पालन के लिए की। लॉन्च महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बीटीआई ग्राउंड में महिला सम्मेलन में आयोजित किया गया था। इससे पहले राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में महिलाओं ने समाज के विकास में अपने पुरुष समकक्षों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करके सम्मानजनक स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं पहले परिवार में आर्थिक रूप से योगदान देने में पिछड़ जाती थीं, लेकिन मडई में महिला उद्यमियों के स्टालों से पता चलता है कि वे अब अपने परिवार को आर्थिक योगदान देने के लिए आगे आई हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे ‘महिला मडई’ का भी निरीक्षण किया और महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा। मडई में, आगंतुकों को महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की पहल की एक झलक मिल रही है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने विभाग के अधिकारियों के साथ मौजूद रहीं।