Indian Republic News

करवाँ के साप्ताहिक बाजार में लगाई गई सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी
शिविर में ग्रामीणों को मिल रही शासकीय योजनाओं की जानकारी

0

- Advertisement -

सूरजपुर – राज्य शासन द्वारा लोगों के हित में लागू किए गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम करवां में आज सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीणजनों ने जनहितकारी योजनाओं की जानकारी ली। शिविर स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रचार पुस्तिका को पढ़कर ग्रामीणों ने योजनाओं की सुलभ तरीके से जानकारी प्राप्त करने की बात कही। शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा सिंह सरपंच ग्राम पंचायत करवाँ, रामेश्वर कुशवाहा, रघुनाथ सोनपुर, करम साय बिहारपुर, हीरालाल कसकेला, गुलाब सिंह सोनपुर, घासीदास दतिमा, कलम साय जुड़वानी, ग्रामीणों सहित अन्य गणमान्य नागरिकों तथा किसानों ने इस छाया प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी प्रशंसा की। 6 मार्च को शिविर का आयोजन विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम बसदेई हॉट बाजार में किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.