रायपुर । कोयले संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने एक पत्र के माध्यम से उद्योगों को कोयला सुलभ कराने की दिशा में केंद्र सरकार का ध्यान खींचा है। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ स्थित उद्योगों को महानदी कोल फील्ड के स्थान पर एसईसीएल की खदानों से कोयले का आबंटन करने का आग्रह कोल इंडिया से किया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की ओर से कोल इंडिया के जनरल मैनेजर ( को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ स्थित उद्योगों को कोयले का आबंटन महानदी कोल फील्ड यानि एमसीएल से किया जा रहा है, जबकि राज्य सरकार एसईसीएल से कोयले के आबंटन को प्राथमिकता देती है।
छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की तरफ से कोल इंडिया को लिखे पत्र में कहा गया है कि एसईसीएल छत्तीसगढ़ स्थित कम्पनी है। एसईसीएल से कोयले के आबंटन से परिवहन में सुविधा होगी और परिवहन खर्च भी कम होगा, जिससे उद्योगों को कोयला कम कीमत पर मिलेगा। कोल इंडिया से इस संबंध में अतिशीघ्र निर्णय लेने का आग्रह भी किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टील रि -रोलर्स एसोसिएशन को किया गया एडीशनल राज्य एजेंसी नामांकित
कोल इंडिया के जनरल मैनेजर को इस आशय से लिखे गए पत्र में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से कोयले के आबंटन के लिए छत्तीसगढ़ स्टील रि -रोलर्स एसोसिएशन को एडीशनल राज्य एजेंसी नामांकित किया गया है। इस एजेंसी ने भी एसईसीएल से कोयले का आबंटन करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से साल 2020-21 तथा वर्ष 2021-22 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम को स्टेट एजेेसी और छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोर्ल्स एसोसिएशन को एडीशनल स्टेट एजेंसी नामांकित किया गया है। राज्य सरकार की ओर से एडीशनल स्टेट एजेंसी को छत्तीसगढ़ के उद्योगों के लिए एक लाख मीट्रिक टन कोयला हर साल आबंटित करने की अनुशंसा कोल इंडिया से की है।
कुछ शर्तों के साथ स्टेट एजेंसी नॉमिनेट
छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन को कोल आबंटन के लिए कुछ शर्तों के साथ स्टेट एजेंसी नॉमिनेट किया गया है, जिसके मुताबिक उद्योगों को आबंटित कोल की सूचना तत्काल छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग संचालनालय और संबंधित जिला व्यापार , उद्योग केन्द्रों को उपलब्ध कराना होगा। इसी प्रकार इस एसोसिएशन की सदस्य इकाईयों को कोल प्राप्ति के बाद कोल आवक सूचना संबंधित जिले के व्यापार और उद्योग केन्द्रों को देनी होगी।