Indian Republic News

जिले के चयनित हाट-बाजारों में होगा शिविर का आयोजन

0

- Advertisement -

सूरजपुर 28 फरवरी 2022/कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तर पर चिन्हांकिंत हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के उपलब्धियों, विकास कार्यों और योजनाओं को छायाचित्रों एवं आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण भी किया जायेगा।
सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 02 मार्च से 11 मार्च तक
सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 02 मार्च से 11 मार्च 2022 तक विकासखण्डों के चयनित हाट-बाजारों में किया जायेगा। प्रदर्शनी के आयोजन की निर्धारित तिथि के अनुसार 02मार्च को प्रेमनगर विकासखंड के बकिरमा, 03 को विकासखण्ड प्रेमनगर के तारकेश्वरपुर, 04 को सूरजपुर विकासखंड के लटोरी,05 मार्च को करंवा , 06 को भैयाथान विकासखंड के बसदेई, 07 को बस्कर, 08 को रामानुजनगर विकासखंड के रामानुजनगर, 09 को ओड़गी विकासखंड के ओड़गी, 10 को रामानुजनगर विकासखंड के देवनगर, 11 मार्च 2022 को प्रतापपुर विकासखंड के प्रतापपुर में हाट-बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.