छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धाम शिवपुर में महाशिवरात्रि के दिन रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था, पुलिस प्रशासन एवं समिति ने तैयारियों का लिया जायजा।
सूरजपुर/ प्रतापपुर। (डॉ प्रताप नारायण सिंह) प्रदेश समेत पूरे देश में विख्यात बाबा जलेश्वरनाथ शिवपुर धाम में इस बार महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के मद्देनजर व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। 1 मार्च को इस बार महाशिवरात्रि एवं शिवपुर मेला का आयोजन है। प्रत्येक वर्ष इस प्रसिद्ध एवं पवित्र धाम में महाशिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्वयंभू जलमग्न बाबा जलेश्वर नाथ के दर्शन हेतु दूरस्थ अंचलों से पहुंचते हैं, इस दिन का शिवपुर मेला भी काफी प्रसिद्ध है, इसी दिन की तैयारी हेतु आज प्रतापपुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले तथा समिति के द्वारा मंदिर की साज-सज्जा एवं पार्किंग व्यवस्था के साथ-सथ सुरक्षात्मक पहलुओं को लेकर विशेष जायजा लिया गया। प्रतापपुर थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि इस बार महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बेहद ही तल्ख रहेगी पुलिस बल की विशेष नजर असामाजिक तत्वों पर रहने वाली है। शिवपुर धाम में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अलग अलग होगी भीड़ को नियंत्रित करने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। श्री श्री 108 जलेश्वर नाथ शिवपुर मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी आज से ही विशेष तैयारी शुरू कर दी है। सनद रहे कि समिति के अध्यक्ष कंचन सोनी तथा श्रद्धालुओं के विशेष मांग पर स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने शिवपुर धाम के विकास हेतु शासन के मद से राशि भी मुहैया कराई थी जिससे आज शिवपुर धाम बेहद ही खूबसूरत तथा व्यवस्थित हो गया है। बाबा जलेश्वर नाथ के इस धाम में जो भी श्रद्धालु पवित्र मन से कामना करता है वह अवश्य ही पूर्ण होता है। इस धाम की आस्था प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में अपना अलग स्थान रखता है। इस वर्ष विशेष तैयारी का जायजा लेने श्री श्री 108 श्री बाबा जलेस्वरनाथ मंदिर समिति शिवपुर मंदिर पीठाधीश्वर राजन गिरि स्वामी जी,अध्यक्ष कंचन सोनी, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव नवीन जायसवाल, सरपंच देवशरण सिंह , समिति केे समस्त सदस्य मौजूद थे, प्रशासनिक अमले की ओर से एसडीएम प्रतापपुर ने भी आवश्ययक दिशा निर्देश प्रदान किया।