हिमांषु दास/ सुरजपुर -थाना जयनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है विगत कई दिनों से रेत माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से रेत परिवहन कार्य चल रहा था जिससे परेशान होकर ग्रामीणों द्वारा रेत परिवहन में चल रहे वाहनों को रोककर खाली कराते हुए नजदीकी थाना जयनगर को सूचित किया गया जिससे मोके पर तत्काल पुलिस बल मोके पर पहुचे परंतु पुलिस के पहुचे के पूर्व रेत माफिया वह से अपने वाहन को वहाँ से भाग निकले ग्रामीणों द्वारा उसका विरोध प्रदर्शन किया एवं चल रहे अवैध रेत परिवहन को बंद कराने की मांग की मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत कैलाशपुर में धड़ल्ले से रेत परिवहन कार्य चल रहा है एवं रेत माफियाओं के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं प्रतिदिन यहां रेत माफियाओं के द्वारा सैकड़ों ट्रक अवैध रूप से रेत उठाया जा रहा है जिससे कि रोजाना राजस्व एवं खनिज विभाग को लाखों की राजस्व की छती होते जा रही है ग्रामीण का कहना है की कि क्षेत्र में घनी आबादी वाली बस्ती है जिसके बीचो बीच से रास्ता निकलता है रास्ते के किनारे में ही लोगो के घर बने हुए है जहाँ से ये रेत परिवहन वाहन तेज रफ्तार में पार होते है जिसे की लोगो की जान खतरे से गिरे हुई है आखिर कब तक ऐसे रेत माफियाओं मनोबल बढ़ता रहेगा क्या शासन के आला अधिकारी इन से मिले हुए हैं और अवैध रूप से रेत उत्खनन का कार्य किया जा रहा है अब देखना होगा कि जिले के आला अधिकारी ऐसे रेत माफियाओं पर क्या कार्रवाई करती है