Indian Republic News

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे सीएम भूपेश

0

- Advertisement -

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस आलाकमान ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है। वह इस समय यूपी में व्यस्त है,लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश चुनाव निपट जायेंगे ,वह अपना पूरा ध्यान छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव पर फोकस करेंगे।

सीएम भूपेश बघेल जांचेंगे 70 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के कोने-कोने का दौरा करेंगे। इस दौरे के माध्यम से सीएम बघेल हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर सरकारी योजनाओं की प्रगति की सच्चाई जानेंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का रिपोर्ट कार्ड भी लेंगे। माना जा रहा है कि सीएम कांग्रेस के 70 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बड़ी गंभीरता से जांचेंगे,ताकि क्षेत्र में उनका परफार्मेंस परखकर ही टिकट फ़ाइनल किया जाए।

चल रही है चुनावी तैयारियां
हाल ही में छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने अपने तीन साल पूरे किये है , चुनाव के लिए महज 2 साल का वक़्त बचा है। इसी के साथ कांग्रेस संगठन ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां एक तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस का पूरे प्रदेश में डिजिटल सदस्यता अभियान चला रही है,तो वही जनता के बीच सरकार की सकारात्मक छवि गढ़ने के साथ ही विधायकों को अलर्ट करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में मिशन शुरू होने वाला है।कांग्रेस पार्टी सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई में चुनाव की सारी तैयारियां करेगी। माना जा रहा है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के अलावा संगठन के कई अन्य नेताओं को भी चुनाव के मद्देनजर जल्द ही महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप दी जाएंगी।

सीएम बघेल कार्यकर्ताओ में भरेंगे उत्साह
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस की संगठन ज़मीनी स्तर पर पूरे सालभर काम करता हैं,लेकिन यह सच है कि हमने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था, कि देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने और अति महत्त्वपूर्ण विधानसभा के बजट सत्र के हो जाने के बाद वह खुद प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और सरकार के कामकाज के साथ ही कांग्रेस संगठन के कार्यो की भी समीक्षा करेंगे। शुक्ला का कहना है कि मुख्यमंत्री के प्रदेश स्तरीय दौरे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा,पार्टी में उत्साह पैदा होगा और 2023 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पहले से अधिक मजबूत होकर सामने आएगी ।

जनता को देंगे सौगात,करेंगे बड़ी घोषणाएं
गौरतलब है कि बीते साल छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने विधायकों से कहा था, सक्रीय और समर्पित विधायकों पर ही अगले चुनाव में सीट बरकरार रखने की जिम्मेदारी है और इसी सक्रियता को बनाये रखना जरूरी है,मै खुद हर विधायक के क्षेत्र में पहुचूंगा ।चर्चा है कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अफसरों ने डीपीआर बनाना शुरू कर दिया है। सीएम कब किस क्षेत्र में जायेंगे और कहां रात में रुकेंगे,सारी तैयारियां अभी से की जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अपने प्रदेश स्तरीय दौरे के दरमियान जनता को कई विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.