सूरजपुर-कसकेला – ग्राम पंचायत कसकेला का शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन कर्ता अपनी मनमर्जी से दुकान को संचालित करता है ,किसी भी नियम कानून का कोई भी फर्क नही पड़ता है ,जब मन करता है तब खोलता है उससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत का साम्मना करना पड़ता है,कसकेला उचित मूल्य दुकान का संचालन महालक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह (392009067)के द्वारा किया जा रहा है , ,यह दुकान पिछले 20 से 25 सालो तक एकाधिकार है,कई बार गलत करते पाया गया है किंतु किसी भी अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जाता है,हमेशा से ही अपना मनमानी चलाते रहता है, जबकि शाशन का निर्देश है कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 5 बजे तक दुकान का संचालन करना है किंतु दुकान मुश्किल से माह में 10 से 15 दिन खुलता है,संचालन स्वंम सहायता समूह के महिला के द्वारा किया जाता है ,किंतु समूह की महिला एक भी उपस्थित नही रहते, इस उचित मूल्य दुकान के कई प्रकार की हेराफेरी की जानकारी मिल चुका है ,आपात काल मे सुख राशन 5kg का बंटवारा करना था उसे भी कई हितग्राहियों को नई दिया गया है, मिट्टी तेल कई महीनों से नई बांटा गया है, इस तरह कि कई खामियां है कितुं प्रसाशन की कोई भी अधिकारी के पास समय नई है कि जाँच के लिए आये,
कार्यवाही होता क्यों नही ? सत्ता दल की साशन का छत्रसाया होने के कारण नई होता कार्यवाही- वर्तमान सरकार में सीतापुर विधायक व संसदीय सचिव, चिंतामणि महराज के दमाद ओमप्रकाश पैकरा के निगरानी में यह उचित मूल्य दुकान होता संचालन , सत्ता का इतना घमंड है कि जिस भी बैनर तले न्यूज़ लागत है उसे खुला चुनौती देता है आप बंद करके दिखाओ मेरा PDS संचालन,
अब देखते है सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह इस पर क्या कोई कार्यवाही का आदेश देते है या यूं ही दुकान संचालक अपनी मनमर्जी चलता रहता है