भिलाई। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में एक युवक को बंदी बनाकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। जिस युवक की पिटाई की गई है वह CG के भिलाई का रहने वाला है। पिटाई कर प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल होने के बाद CG पुलिस हरकत में आई। फिर लगभग 48 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मामले में शामिल 3 युवक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी गांजा तस्कर हैं। उन्होंने लेनदेन के विवाद पर युवक का अपहरण किया था।
जानकारी के मुताबिक, भिलाई का रहने वाला युवक सतीश गंधर्व पिछले कुछ दिनों से लापता था। परिजनों ने सुपेला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस बीच लगभग 3 दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक सतीश गंधर्व की पिटाई करते दिख रहे थे। जब नारकोटिक्स टीम ने मामले की जांच की तो मामला ओडिशा के कालाहांडी क्षेत्र का था। जहां CG पुलिस की 2 टीमों को भेजा गया था। आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर जंगलों में भागते रहे। कालाहांडी के ताल नुआगांव, मोहनगिरी, मनीखेरा के घने जंगलो में लगातार दबिश दी गई।
नारकोटिक्स टीम को गांजा तस्कर अनिल सोनी उर्फ गुडूआ, सुनील, आदम के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई कि अनिल सोनी उर्फ गुडूआ थाना सुपेला क्षेत्र का बदमाश है। जिसके खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज हैं। वर्तमान में ओडिशा के कालाहांडी में रहकर गांजा तस्करी के लिए एक संगठित गिरोह बनाकर राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में गांजा सप्लाई कर रहा है। साथ ही सतीश गंधर्व का अपहरण कर उसे प्रताड़ित कर परिजनों से पैसों की मांग भी कर रहा था। इसी सूचना के बाद रात करीब 10 बजे टीम ने मजबूत रणनीति के साथ घेराबंदी कर अपहृत युवक सतीश गंधर्व का कालाहांडी के जंगल से सुरक्षित रेस्क्यू किया।
साथ ही 2 आरोपियों आदम और सुनील को गिरफ्तार किया गया। जबकि गिरोह का मुख्य आरोपी अनिल उर्फ गुडूआ घने जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर बच निकला। लेकिन लगातार आरोपी का पीछा करने के बाद पुलिस ने अनिल सोनी उर्फ गुडूआ को गिरफ्तार कर लिया है जिसे छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो मामले में शामिल लोकल एसोसिएट मोह. शहजाद उर्फ चिड़िया को गिरफ्तार किया गया। वहीं परवेज खान जो कि सुपेला का बदमाश है फरार है जिसके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।