सुरजपुर -ग्राम पंचायत कसकेला स्वच्छ भारत मिशन का शौचालय हुवा गायब ग्राम पंचायत कसकेला भ्रस्टाचार का गढ़ बनता जा रहा हैं शाशन प्रशासन के महत्वकांक्षी योजनाए लाते रहे है जिससे आम जनता को सुविधाएं मिलता रहे ,कितुं भ्रस्ट अधिकारियों एवं भ्रस्ट ग्राम प्रतुनिधियों के कारण कई महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ नई पहुच पता ,ऐसे ही एक योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव में शौचालय निर्माण करवाना था इसी के तहत ग्राम पंचायत कसकेला में 421 शौचालय का सेक्सन हुआ था किंतु केवल 200 लगभग शौचालय ही बना कर 100% ODF करा कर समस्त पैसा आहरण कर लिया गया ।जबकि 200 शौचालय में भी कुछ पुर्ण रूप से कंप्लीट नही हुवा था ,उक्त पैसा का आहरण रामप्रसाद पैकरा के शाशन काल मे किया गया है,निजी सूत्रों की जानकारी से पता चला है ही उस समय अभी वर्तमान में पदस्त सचिव देवेश्वर सिंह ही थे जब शौचालय निर्माण कार्य किया गया था, इसके साथ ही इसी कार्य काल मे 2 और सचिव आये और गए ,इस तरह का भ्रस्टाचार करने वाले सचिव व ग्राम प्रतिनिधि के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती है क्या ,क्या जिला के प्रशानिक अधिकारी अपनी आँखों मे काली पट्टी लगा के बैठे ,क्या ,अगर नई तो जांच के लिए क्यों नही आये,अगर आये तो क्या उनको 421 शौचालय की जांच किया क्या ,नही साहब अगर किये होते तो आज ग्राम वासी खुले में शौच करने को विवश नही होते,खैर इन अधिकारियों को क्या फर्क पड़ेगा, इस भ्रस्ट ग्राम प्रतिनिधि,भ्रस्ट सचिव को क्या फर्क पड़ेगा,क्योंकि इन लोगों का आदतन बना हुआ है,आम नागरिकों के हक को मारने की,जनता की पैसे का गलत उपयोग करने की,सूरजपुर जिले के आला अधिकारियों को एक बार इस ग्राम में आना चाहिए स्वंम निरीक्षण करना चाहिए कि किस कदर भूत पूर्व सरपंच के द्वारा भ्रस्टाचार की नई मिशाल पेश किया हैं, देखते है क्या उस बाकी लगभग 200 शौचालयों का रिकवरी करवाते है क्या,जाच दल बैठते है,अगर जांच होता है तो किस हद तक जांच होता है,सूरजपुर जिले के सवेदल शील कलेक्टर का इस मामले में क्या एक्शन होता है