रायपुर। मटेरियल सप्लायर से 9 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की गई है. प्रार्थी ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपित ने दुकान का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर लाखों रूपए का चूना लगाया। और सप्लाई की गई मटेरियल का हिसाब नहीं दिया। हिसाब मांगने पर घुमाने लगा. प्रार्थी की शिकायत पर आरोपित हिरेंद्र साहू के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.