शिक्षक ट्रांसफर नीति के खिलाफ 27 हजार शिक्षकों ने खोला मोर्चा, मूल पदस्थापना दिवस से वरिष्ठता का लाभ देने की मांग
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शिक्षक ट्रांसफर नीति से पीड़ित करीब 27 हजार शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आज रायपुर के बूढातालाब धरना स्थल पर हर जिले से आए पदाधिकारी और शिक्षकों ने आंदोलन की शुरूआत की और सरकार से शिक्षकों के मूल पदस्थापना दिवस से वरिष्ठता का लाभ देने की मांग की।
आंदोलन कर रहे शिक्षकों के मुताबिक पति-पत्नी, शादी के बाद ससुराल जाने या विकलांगता की स्थिति में शिक्षकों को ट्रांसफर का लाभ दिया गया था। लेकिन ट्रांसफर नीति की खामी के चलते ट्रांसफर से पहले की उनकी सेवा को शून्य कर दिया गया।
इसका नुकसान ये हुआ कि जिन शिक्षकों ने 10 या 15 साल की सेवा देने के बाद ट्रांसफर का लाभ लिया उनकी सीनियरिटी ही खत्म कर दी गई। अब उन्हें ट्रांसफर के समय से वरिष्ठता का पात्र माना जा रहा है। इसके चलते उनसे कई साल बाद ज्वाइनिंग करने वाले प्रमोट हो जा रहे हैं।